इस मास मन में उत्साह भले ही बना रहे, लेकिन कार्ययोजना को सफल बनाने में असहजता के दौर से गुजरना ही पड़ेगा। मित्र के सहयोग से आमदनी बढ़ने की संभावना है। रूके हुए कार्य में फिर से गति लाने के लिए अतिरिक्त समय देना होगा। घरेलू मोर्चे पर आनंददायक मास बीतेगा। दूसरों के भरोसे कार्य संबंधी निर्भरत से धोखा हो सकता है। स्वास्थ्य मंे कोई खास उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन रोजमर्रे की जिंदगी में इससे कोई बाधा नहीं आने वाली है। जीवनसाथी या प्रिय संग घूमने जाने का प्रोग्राम बन सकता है।