इस मास आप कार्यक्षेत्र में सौंपे गए कामकाज को लेकर सजग बने रहेंगे। आपका ध्यान पूरी तरह कार्य के प्रति एकाग्र बना रहेगा। कुछ रूके हुए काम में गति आ जाएगी। कारोबार में नया अनुबंध प्राप्त हो सकता है। उन्नति को नई दिषा मिल सकती है। नई आर्थिक योजना बनाने से घर-परिवार मंे खुषहाली आएगी। इस संबंध में परिवार के सदस्यों की सलाह महत्वपूर्ण होगी। कर्ज का निपटारा आसानी से हो जाएगा। यात्रा के संबंध मंे थोड़ी सतर्कता जरूरी हैं। निजी वाहन के प्रयोग हो या फिर लंबी यात्रा इस दौरान थकावट बनी रहेगी। जीवनसाथी से अनबन नहीं करें और भावनात्मक सहयोग दें।