मास के पहले एक-दो दिनों तक आपको प्रोफेषन और आर्थिक मामले में सतर्क रहने की जरूरत है। आमदनी बढ़ाने के लिए या कर्ज चुकाने के लिए किए गए प्रयास का लाभ मास के मध्य आने के बाद ही मिल पाएगा। करिअर या कारोबार, या फिर पुष्तैनी पेषे के मोर्चे पर काफी राहत महसूस करेंगे। बिगड़े हुए या अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है। आय-व्यय का संतुलन बनाना आपके हाथ में होगा। साथ ही घरेलू मामलों में अनावष्यक खर्च पर अंकुष लगाने की जरूरत है। दांपत्य में रोमांस से भरपूर बना रहेगा। लंबी यात्राओं के योग हैं। इनमें कारोबारी यात्रा भी हो सकती है।