Panchang

List of Eclipse in 2025
 
Mar 14, 2025 Friday चंद्र ग्रहण Know more
 चंद्र  ग्रहण/ Lunar Eclipse 14 मार्च 2025 
 
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप , एशिया ,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका, नार्थ  अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  14 Mar, 09:27:24 

पूर्ण ग्रहण             14 Mar, 12:28:44 

चंद्र ग्रहण समाप्त   14 Mar, 15:30:03

 
Penumbral Eclipse begins  14 Mar, 09:27:24 

Maximum Eclipse             14 Mar, 12:28:44

Penumbral Eclipse ends    14 Mar, 15:30:03 


सूतक काल

चंद्र  ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Mar 29, 2025 Saturday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में सूर्य  ग्रहण 29 मार्च को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण यूरोप के अधिकतर भाग में, नार्थ एशिया में, नार्थ/वेस्ट अफ्रीका, नार्थ अमेरिका, अटलांटिक, आर्कटिक में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

सूर्य ग्रहण प्रारम्भ    29 Mar, 14:20:40
पूर्ण ग्रहण              29 Mar, 16:17:22
सूर्य ग्रहण समाप्त   29 Mar, 18:13:38

 
Solar Eclipse begin 29 Mar, 14:20:40

Maximum Eclipse  29 Mar, 16:17:22

Solar Eclipse end    29 Mar, 18:13:38


सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Sep 07, 2025 Sunday चंद्र ग्रहण Know more
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 7 सितम्बर को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका , वेस्ट अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, इंडियन ओसियन, आर्कटिक, अंटार्टिका में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  7 Sep, 20:58:20 

पूर्ण ग्रहण           7 Sep, 23:41:41 

चंद्र ग्रहण समाप्त  8 Sep, 02:25:01

 
Penumbral Eclipse begins  7 Sep, 20:58:20 

Maximum Eclipse           7 Sep, 23:41:41 

Penumbral Eclipse ends   8 Sep, 02:25:01 


सूतक काल

चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।

chandra grahan, चंद्र ग्रहण, when is chandra grahan in 2025, chandra grahan tithi in 2025
Sep 21, 2025 Sunday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में  सूर्य  ग्रहण 21 सितम्बर को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण साउथ ऑस्ट्रेलिया , पसिफ़िक , अटलांटिक , अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

 सूर्य ग्रहण प्रारम्भ  21 Sep, 22:59:37
पूर्ण ग्रहण            22 Sep, 01:11:53
सूर्य ग्रहण समाप्त   22 Sep, 03:23:39

 
Solar Eclipse begin  21 Sep, 22:59:37

Maximum Eclipse   22 Sep, 01:11:53

Solar Eclipse end     22 Sep, 03:23:39

सूतक काल

 सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Upcoming Festivals

:

:

:

:

:

Interested in Personalized Predictions from Dr. Prem Kumar Sharma           SCHEDULE AN APPOINTMENT

Testimonials

Hav no words to describe. We got married thru n bcoz of Sharmaji. Since 2014-15 we r attached with him. Our life has changed completely so much of happening in Personal social professionally we r enhancing n growing bciz of him. Obviously obstacles were there during n after Covid-19 till 2023 but again everything is coming back on track. We met him today in Jan'24 n so much of nice n charismatic personality he is k kya batau. Once u meet him time ka Pata he nahi chalta n don't feel like leaving feels like this meeting conversation shud keep continuing. Also not to miss Jyoti ma'am assisted us very very well before during n after the meeting. Overall very very awesome experience we had as always.
R C
Dr Sharma has been our astrologer as well guiding force for past 30 years. He has great knowledge of astrology and give very effective solutions to all the problems. He is ray of sunshine. Thank you for all the advice and blessings🙏🙏🙏🙏 …
Prabhjot Pannu
Best available astrologer. I am regularly visiting him since 2007. Whenever in trouble, I get an immediate solution. Simple remedies for every problem. Good listener and heals accordingly. Staff is also very responsive and cooperative.I always refer him to all my friends, relatives & whosoever asks me for astrological solutions. Regards M.C.Sharma
mahesh sharma
"We have been going to our dear Prem uncle ji for personal discussions and we are blessed with his guidance to solve the challenges we were facing! He took the time to explain the intricacies of our birth chart and offered valuable insights into our personality, strengths, and challenges. The discussion was very helpful, providing us with a new perspective of our life and goals. Uncle ji is very empathetic and easy to communicate with, making the whole experience very enriching. We are now more capable of handling any situation with his pragmatic supervision. We highly recommend Uncle ji for anyone seeking guidance and self-awareness. The consultation was truly enlightening and empowering!"
Kirti Laxmi
I consulted dr prem sharma first time recently but its definitely not going to be the last time as firstly his readings were great , he talks in a manner which feels like an elder of ur family talking to you ..one feels an instant connect with him ..he gives simple remedies to follow. I was very happy after my meeting as i feel wat he said was absolutely true and about predictions i think wat he said will be true too ... i had a list of questions to ask him but after his reading he had automatically answered all my questions without my asking . Thank you.
Kanupriya M
Post your testimonial

@premastrologer

Watch More

@askmanisha

Watch More